महारानी के राज्याभिषेक के अवसर पर हीरक जयंती शुरू

महारानी के राज्याभिषेक के अवसर पर हीरक जयंती शुरू

महारानी के राज्याभिषेक के अवसर पर हीरक जयंती शुरूलंदन : ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राज्याभिषेक के हीरक जयंती पर चार दिनों का समारोह आज शुरू हुआ। इस मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में हजार नौकाओं का प्रदर्शन और सितारों से भरा एक कंसर्ट शामिल है।

घुड़दौड़ के प्रति अपने लगाव से महारानी ने उत्सवों की शुरूआत आज इप्सम डर्बी में की। कल टेम्स नदी में भाप इंजन वाली नौकाओं, स्पीड बोट और ऐतिहासिक जहाजों का रंगारंग प्रदर्शन होगा जिसे देखने के लिए दस लाख लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।

जश्न के मौके पर सोमवार को कंसर्ट का आयोजन होगा जिसमें पॉल मैक्काटर्नी जैसे दिग्गज शामिल होंगे।
इस मौके पर देश के लाखों लोग अपने घरों में पार्टियां दे रहे हैं। ‘यंग एलिजाबेथ : द मेकिंग ऑफ आवर क्वीन’ के लेखक और इतिहासकार केट विलियम्स ने कहा, ऐसा लग रहा है कि पूरा ब्रिटेन बाहर निकलने वाला है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 23:21

comments powered by Disqus