महारानी को चाहिए ड्राइवर, 20 लाख वेतन

महारानी को चाहिए ड्राइवर, 20 लाख वेतन

लंदन: अगर आपका सपना महारानी के साथ उनके रॉल्स रॉयस में घूमने का है तो आपके पास अच्छा मौका है । महारानी को एक वाहन चालक की जरूरत है जिसकी योग्यता है ब्रिटेन का ड्राइविंग लाइसेंस और थोड़ी की कूटनीति की समझ ।

शाही परिवार के वेबसाइट पर एक विज्ञापन है जिसमें बकिंघम पैलेस में लॉर्ड चेम्बरलीन कार्यालय में चालक की जरूरत है।

योग्यता के तौर पर मांगा गया है, उम्मीदवारों के पास ब्रिटेन का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, बातचीत करने की तहजीब होनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर कूटनीति की भी समझ होनी चाहिए ।

‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, चयनीत व्यक्ति को सप्ताह में 48 घंटे काम करना होगा, वह जहां भी जाएगा वहां रहने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी और उसका वेतन लगभग 20,01,000 रूपए होगा ।

चालक का काम होगा, प्रमुख चालक द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार शाही परिवार के लोगों, अधिकारियों और आधिकारिक मेहमानों का वाहन चलाना और उन्हें लाना ले जाना । (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 16:04

comments powered by Disqus