Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 13:37

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दिल्ली बलात्कार पीड़िता की मौत पर गुहरे दुख का इजहार करते हुए भारत सरकार से मांग की है कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए सुधारों को लागू किया जाए तथा गुनाहगारों को न्याय के जद में लाया जाए।
मून ने इस वीभत्स घटना की कड़ी निंदा की और गहरे दुख का इजहार किया। उन्होंने पीड़ित के माता-पिता, परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट की है। मून ने कहा कि लड़की की मौत से गहरा सदमा पहुंचा है। दरिंदगी की शिकार लड़की की मौत पर बोले यूएन महासचिव ने कहा कि भारत इस मामले में कड़े कानून बनाए।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बान की मून ने भारत सरकार की ओर से इस मामले में की गई तत्काल कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए सुधारों और गुनाहगारों को न्याय के जद में लाने के लिए आगे कदम उठाने का भी आह्वान किया है। बीते 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही मारपीट कर हैवानियत का व्यवहार किया था। करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने और जिंदगी की जंग लड़ने के बाद उसने शनिवार तड़के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली।
First Published: Sunday, December 30, 2012, 13:37