महिला कर्मचारी से थे केनेडी के संबंध ! - Zee News हिंदी

महिला कर्मचारी से थे केनेडी के संबंध !

लंदन : अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी ने ह्वाइट हाउस के एक कमरे में एक महिला कर्मचारी से शारीरिक सम्बंध बनाए थे। इस घटना के समय ह्वाइट हाउस के कर्मचारी काम के बाद पार्टी कर रहे थे।

 

समाचार पत्र 'डेली मेल' ने एक नई पुस्तक के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी। अल्फ्रोड की पुस्तक 'वन्स अपॉन अ सेकरेट : माई अफेयर विथ प्रेसिडेंट जॉन एफ केनेडी एंड इट्स ऐफ्टमैथ' में 19 वर्ष की अवस्था वाली न्यू जर्सी से काम के लिए ह्वाइट हाउस के प्रेस कार्यालय में आने वाली लड़की की कहानी बताई गई है।

 

वह लड़की मिमी अल्फोर्ड अब 69 साल की हो चुकी हैं। किताब में उन्होंने बताया है कि केनेडी कैसे उन्हें 'मिसेज केनेडी के कमरे' में ले गए और उनके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए।

 

समाचार पत्र के मुताबिक अल्फोर्ड ने कहा कि ह्वाइट हाउस में काम करते हुए उन्हें बस चार दिन हुए थे कि उन्हें दोपहर में ह्वाइट हाउस के तरणताल में स्नान के लिए आमंत्रित किया गया और यहां केनेडी ने उनसे संक्षिप्त में बात की।

 

अल्फोर्ड के मुताबिक ह्वाइट हाउस की पार्टी के दौरान केनेडी ने उनके साथ पहली बार शारीरिक सम्बंध बनाए और इसके बाद भी दोनों अक्सर मिलते-जुलते रहे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 09:26

comments powered by Disqus