US offers India help in combating violence against women

महिला के खिलाफ अपराध रोकने के लिए अमेरिका ने भारत को मदद की पेशकश की

महिला के खिलाफ अपराध रोकने के लिए अमेरिका ने भारत को मदद की पेशकश कीवाशिंगटन : दिल्ली में चलती बस में 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना के मद्देनजर अमेरिका ने आज महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा से लड़ रहे सरकारी और निजी संस्थाओं को मजबूत बनाने में भारत की मदद करने की पेशकश की है ।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कल कहा, ‘‘भारत हो या कोई और स्थान हमारा लक्ष्य महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में लड़ रही सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने में मदद करना है ।’’ नूलैंड ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह से बीमार चल रहीं विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की पूरी जानकारी है ।

उन्होंने कहा, ‘‘बतौर सरकार हमने पूरी दुनिया में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में काम किया है । हमारी कई परियोजनाएं हैं.. जिनमें भारत में चल रहे सार्वजनिक शिक्षा, गैर सरकारी संगठनों, जो हिंसा की शिकार महिलाओं तथा घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करते हैं, की सहायता आदि शामिल हैं ।’’ नूलैंड ने कहा, ‘‘.. और हम इसे अपनी विदेश नीति का हिससा बनाए रहेंगे.. दुर्भाग्यवश यह समस्या पूरी दुनिया में सभी देशों में है, हमारे देश में भी ।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका का भारत सरकार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में लड़ रहे गैर सरकारी संगठनों के साथ लंबा और मजबूत संबंध है । (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 09:10

comments powered by Disqus