मां की मौत के बाद शक्कर खाकर बचा रहा चार साल का बच्चा

मां की मौत के बाद शक्कर खाकर बचा रहा चार साल का बच्चा

न्यूजर्सी : यहां एक इमारत में एक औरत की लाश के साथ एक चार वर्षीय कुपोषित बच्चा मिला है। पुलिस ने बताया कि यह लाश उस बच्चे की मां की है जो पिछले कई दिनों से यहीं मृत पड़ी थी। मां की मौत के बाद से यह बच्चा वहां रखी शक्कर की बोरी पर ही जिंदा रहा। इस चार वर्षीय बच्चे का वजन महज 11 किलोग्राम था। सामान्य तौर पर इस उम्र के बच्चों का वजन 18 किलोग्राम के करीब हुआ करता है।

न्यूजर्सी पुलिस ने बताया कि उसके पास अब दुनिया भर से इस बच्चे को गोद लेने की गुजारिश आ रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच के बाद इस बच्चे ने सबसे पहले पनीर सैंडविच और जूस की मांग की।

पुलिस ने बताया कि इमारत के रख-रखाव के काम में लगे कर्मचारियों ने मंगलवार को यहां से दुर्गंध की शिकायत की थी जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने इस बच्चे की मां को अपने कमरे में मृत पड़ा पाया। इस महिला की पहचान 38 वर्षीय कियाना वर्कमैन के तौर पर हुई है।

पुलिस का कहना है कि दरवाजा बंद होने के कारण यह बच्चा बाहर नहीं निकल पाया। वह बेहद कमजोर था, इसलिए न तो फ्रिज खोल पाया और न ही कोई डिब्बा खोल सका। पुलिस ने कहा कि बच्चे ने उन्हें बताया कि वह मां की मौत के बाद से चीनी खाकर ही जिंदा था।

पुलिस का शुरू में अंदाजा था कि वह महिला चार-पांच दिनों से मृत पड़ी है, लेकिन पुलिस निदेशक डेनियल जीसर ने कल कहा कि उसे मरे दो-तीन दिन से ज्यादा नहीं हुए होंगे। महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने मामले में हत्या की संभावना से इंकार किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 18:06

comments powered by Disqus