Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 20:05
स्टॉकहोम : स्वीडन में दो माताओं ने अपनी बेटियों को मातृत्व का सुख दिलाने के लिए अपने गर्भाशय उन्हें दे दिए। बीते सप्ताहांत हुई सर्जरी में इन माताओं के गर्भाशय निकालकर उनकी बेटियों के शरीर में प्रत्यारोपित कर दिए गए।
गर्भाशयों के प्रत्यारोपण की सुविधा अभी नई ही है। गर्भाशय प्रत्यारोपण का पहला सफल ऑपरेशन पिछले साल तुर्की में किया गया था।
गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय और साहल्ग्रेन्सका विश्वविद्यालय अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, इन दोनों महिलाओं में से एक ने पहले ग्रीवा के कैंसर की वजह से अपना गर्भाशय हटवा दिया था। दूसरी महिला का जन्म ही बिना गर्भाशय के हुआ था। दोनों महिलाओं की उम्र तीस के पार है।
विश्वविद्यालय में प्रसूति विभाग के प्रोफेसर मैट्स ब्राएनस्ट्रोएम ने बताया कि इस सर्जरी को कुल दस सर्जनों ने किया। सर्जरी में कोई जटिलता नहीं आई। गर्भाशय प्राप्त करने वाली महिलाएं ठीक हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इन महिलाओं की माताओं ने गर्भाशय दिए हैं। ये माताएं भी पूरी तरह स्वस्थ हैं और कुछ ही दिनों में घर जा सकेंगी।
इस शोध दल में 20 वैज्ञानिक, डॉक्टर और विशेषज्ञ शामिल थे। ये लोग इस परियोजना पर वर्ष 1999 से काम कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 20:05