Last Updated: Monday, March 25, 2013, 16:55

दुबई : वैश्विक मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स वाच’ (एचआरडब्ल्यू) ने मांग की है कि पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को गंभीर कानूनी प्रक्रियाओं से बचने नहीं दिया जाना चाहिए और मानवाधिकारों के हनन को लेकर उन्हें जवाबदेह ठहराना चाहिए।
मुशर्रफ कल चार साल के स्व निर्वासन के बाद स्वदेश लौटे। वह दुबई और लंदन में रह रहे थे। न्यूयार्क स्थित एचआरडब्ल्यू के पाकिस्तान मामलों के निदेशक अली दयान हसन ने कहा, ‘‘मुशर्रफ को गंभीर कानूनी प्रक्रियाओं से बचने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। ’’ मुशर्रफ के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन के कई मामले लंबित हैं। साल 2011 में उन्हें बलूच नेता अकबर बुगती की हत्या में शामिल रहने का आरोपी बनाया गया था।
मुशर्रफ की घर वापसी के रास्ते को साफ करते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान की तीन अदालतों ने कई मामलों में उन्हें गिरफ्तारी से पूर्व जमानत प्रदान कर दी थी। इनमें बुगती और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्या मामला भी शामिल हैं जिनमें उन्हें भगोड़ा अपराधी करार दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 16:55