Last Updated: Friday, November 4, 2011, 09:09
वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों ने चीन को चेतावनी दी है कि उनका देश चीन में किसी प्रकार के मानवाधिकार हनन को बर्दाश्त नहीं करेगा।
कल हुई कांग्रेस की बैठक में सांसद एल्टॅन ग्लैग्ली ने कहा, ‘चीनी सरकार में शामिल जो लोग र्दुव्यवहार को बढ़ावा देते हैं और उसका समर्थन करते हैं उनको हम चेतावनी देना चाहते हैं कि अमेरिका उनके इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा।’ इस संबंध में सांसद क्रिस स्मिथ ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव भी रखा है।
ग्लैग्ली ने कहा, ‘चीन में मानवाधिकार का हनन करने वालों को सूचित करता है कि ज्यादतियों के जारी रहने के कारण अमेरिका उनके साथ नहीं है। प्रस्ताव के जरिए उन्हें यह बता दें कि अमेरिका में उनका स्वागत नहीं है। इसलिए मैं अपने सहयोगियों से इस प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील करता हूं।’ सांसद लमार स्मिथ ने कहा कि मनमाने तरीके से हिरासत में लेना, प्रताड़ित करना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा किसी संस्था से जुड़ने पर प्रतिबंध समेत कई अन्य प्रकार के मानवाधिकार हनन चीन में आम बात हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 14:39