Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 03:46
वाशिंगटन: अमेरिका ने मालदीव की वर्तमान स्थिति को अस्थिर बताते हुए कहा है कि जिन हालात में वहां इस सप्ताह सत्ता परिवर्तन हुआ, वह हालात अस्पष्ट हैं।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘वहां हालात अस्पष्ट हैं, संघर्ष जारी है, स्थिति अस्थिर बनी हुई है।’ नुलैंड ने कहा कि अमेरिका मालदीव के सरकार के साथ मिल कर काम करेगा लेकिन वाशिंगटन का मानना है कि वह हालात स्पष्ट होने चाहिए जिनमें सत्ता परिवर्तन हुआ है।
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा ‘हमने एक स्वतंत्र व्यवस्था पर सहमत होने वाले सभी दलों को ऐसा करने की सलाह दी है।’
अधिकारी ने बताया कि स्थिति का जायजा लेने के लिए दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक शनिवार को माली जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह वहां के सभी महत्वपूर्ण पक्षों से मिलेंगे और उचित तरीके से आगे सुलह सहमति तथा राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र विकसित करने के लिए बातचीत करेंगे।
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में मालदीव में सत्ता परिवर्तन हुआ, वे काफी विवादित हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 09:16