Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 17:18
माले : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने बुधवार को सात नये राज्य मंत्रियों को अपनी कैबिनेट में शामिल किया जिसमें पूर्व तानाशाह मौमून गयूम के सबसे छोटे बेटे घासन मौमून भी शामिल हैं।
घासन की नियुक्ति से गयूम के वर्तमान प्रशासन में भूमिका को लेकर ताजा अटकले लगने लगी हैं। वर्तमान सरकार के लगभग सभी मंत्रालयों में अब गयूम की छाप दिखाई पडने लगी है जो सात फरवरी को राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के इस्तीफा देने के बाद सत्ता में आई है।
नशीद की पार्टी माल्दीवन डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस तख्तापलट के पीछे गयूम मास्टर माइंड थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 22:48