मालदीव ने राष्ट्रमंडल जांच का किया स्वागत - Zee News हिंदी

मालदीव ने राष्ट्रमंडल जांच का किया स्वागत

 

माले : मालदीव की नई सरकार ने मोहम्मद नशीद को राष्ट्रपति पद से अपदस्थ किए जाने के मामले की जांच के लिए राष्ट्रमंडल के मंत्री स्तरीय जांच दल भेजे जाने के फैसले का स्वागत किया है। सरकार ने कहा है कि वह पारदर्शी है और किसी भी जांच के लिए तैयार है।

 

राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद, नशीद की सत्ता के पतन के मामले की राष्ट्रमंडल के मंत्री स्तरीय जांच दल से जांच कराए जाने पर सहमत हो गए हैं। राष्ट्रपति के प्रवक्ता मसूद इमाद ने कहा कि हम फैसले का स्वागत करते हैं । हम पूरी तरह पारदर्शी हैं। हम पहले ही कह चुके हैं कि हम घटनाक्रम की किसी भी स्वतंत्र जांच का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह भारत द्वारा जांच का भी स्वागत करेंगे लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि भारत इस बात को समझता है कि यहां घटनाक्रम कैसे बदला। उन्होंने कहा कि हम किसी जांच को बाधित नहीं करना चाहते। जब राष्ट्रपति त्यागपत्र देते हैं तो संविधान के तहत उपराष्ट्रपति आगे आते हैं। इमाद ने जोर देकर कहा कि कोई तख्तापलट नहीं हुआ।

 

उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति कोई बाहरी व्यक्ति नहीं हैं। हम राजनीतिक विरोधी नहीं हैं।  कल एक आपात टेलीफोनिक वार्तालाप के बाद राष्ट्रमंडल नौ सदस्यीय जांच दल गठित करने पर सहमत हुआ था। राष्ट्रमंडल सचिवालय ने कहा कि इस कार्रवाई से सत्ता हस्तांतरण के लिए जिम्मेदार तथ्यों को जुटाया जाएगा और राष्ट्रमंडल मूल्यों तथा सिद्धांतों की अनुपालन पर जोर दिया जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 16:25

comments powered by Disqus