Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 07:45

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी माले/कोलंबो: मालदीव में फैली अस्थिरता के मद्देनजर वहां के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद का परिवार देश छोड़कर चला गया है और उसने श्रीलंका से पनाह मांगी है। श्रीलंकाई समाचार पत्र के अनुसार, नशीद की पत्नी लैला अली बुधवार रात यहां पहुंचीं। वहीं, मालदीव की अदालत ने देश के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद तथा पूर्व रक्षा मंत्री की गिरफ्तारी के गुरुवार को आदेश दिए।
समाचार पत्र की रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि उनके साथ और कौन-कौन हैं? कहा यह भी जा रहा है कि नशीद अबतक लापता है और वह अभी तक श्रीलंका नहीं पहुंचे है। खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें मालदीव में नजबंद कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक श्रीलंका पहुंचने के बाद लैला अली ने राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से फोन पर बात की। इसके बाद राजपक्षे ने मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद को फोन कर नशीद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा। वहीद ने राजपक्षे को आश्वस्त किया कि नशीद को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।
उधर, मालदीव की अदालत ने देश के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद तथा पूर्व रक्षा मंत्री की गिरफ्तारी के गुरुवार को आदेश दिए। 'हवीरु डॉट कॉम' के अनुसार, आपराधिक अदालत ने नशीद तथा पूर्व रक्षा मंत्री थोलहाथ इब्राहिम कालेफानु की गिरफ्तारी के आदेश दिए।
इस बीच, मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए सेना के कर्नल मोहम्मद नजीम को रक्षा मंत्री और मोहम्मद जमील अहमद को गृह मंत्री नियुक्त किया है।
नजीम मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल और कर्नल के रूप में मालदीव की सेना में सेवाएं दे चुके हैं, जबकि जमील नशीद की सरकार में नागरिक उड्डयन एवं संचार मंत्री थे।
विपक्ष के बढ़ते दबाव, देशभर में प्रदर्शन और 'पुलिस बगावत' के बीच नशीद ने मंगलवार को राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। बुधवार को उन्होंने अपने हजारों समर्थकों के साथ राजधानी माले में रैली निकाली।
पुलिस व सेना ने प्रदर्शनकारियों पर हमले किए, जो नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे थे कि कि वहीद की सरकार 'अवैधानिक व अलोकतांत्रिक' है।
First Published: Thursday, February 9, 2012, 20:10