मालदीव में नशीद समर्थकों का प्रदर्शन - Zee News हिंदी

मालदीव में नशीद समर्थकों का प्रदर्शन



माले:  मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद जहां एक तरफ गठबंधन सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों से सम्पर्क साधने में व्यस्त रहे, वहीं दूसरी ओर अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के हजारों समर्थकों ने राजधानी माले में शनिवार रात प्रदर्शन किया।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नशीद की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के समर्थकों और सांसदों ने समुद्र किनारे एक उद्यान में प्रदर्शन किया और नवनियुक्त राष्ट्रपति को पद छोड़ने तथा जल्द चुनाव कराने की मांग की। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हम वहीद को अपना राष्ट्रपति नहीं मानते। वह नशीद की तरह जनता द्वारा चुने गए राष्ट्रपति नहीं हैं।

 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जबतक वहीद इस्तीफा देकर जल्द चुनाव की घोषणा नहीं कर देते, तबतक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

 

नशीद ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें गिरफ्तार किया गया तो मालदीव में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन फूट पड़ेगा। नशीद ने जल्द चुनाव कराने की भी मांग की है।

 

अमेरिका सहित कई अन्य देशों ने हालांकि वहीद की नियुक्ति को स्वीकार कर लिया है और नशीद से प्रस्तावित गठबंधन सरकार में शामिल होने के लिए कहा है। नशीद द्वारा सात फरवरी को इस्तीफा दिए जाने के बाद से मालदीव में अनिश्चितता का वातावरण बना हुआ है।

 

इस बीच अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने नई सरकार से सम्बद्ध पूर्व विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन को सुधार के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

 

मिनिवानन्यूजडॉटकॉम द्वारा जारी रपट के अनुसार, ब्लेक ने उन्हें न्यायपालिका, पुलिस और निर्वाचन आयोग की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है, ताकि चुनाव व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।

 

नेशनल आर्ट गैलरी में पत्रकारों के साथ बातचीत में ब्लेक ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी को राष्ट्रीय एकता सरकार में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 12, 2012, 21:32

comments powered by Disqus