मालदीव में भारतीय शिक्षक को बुरी तरह पीटा गया

मालदीव में भारतीय शिक्षक को बुरी तरह पीटा गया

माले : मालदीव में एक छात्र की कथित पिटाई से नाराज लोगों ने एक भारतीय शिक्षक को बुरी तरह पीटा जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह घटना कल ‘हा धाल अतोल कुमुंधू’ इलाके में घटी। यहां के स्कूल शिक्षक मूसा हसन ने बताया कि करीब 30 लोग कार्यालय में घुस गए और भौतिक विज्ञान के शिक्षक सुभाष कुमार (43) की पिटाई की।

जब एक अन्य व्यक्ति ने मामले में दखल देने का प्रयास किया तो उस समूह ने उसकी भी जमकर पिटाई की। स्कूल के अनुसार भारतीय शिक्षक को सिर एवं शरीर के कुछ दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट आई है और उन्हें माले लाया जा रहा है। उपचार के लिए उन्हें विदेश भेजा जाएगा।

कुमार ने छठी कक्षा के एक छात्र की कथित तौर पर पिटाई की थी और स्कूल प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला भी किया था। पुलिस इस पूरी घटना की जांच की रही है, लेकिन फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 21:23

comments powered by Disqus