Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 16:29
माले : मालदीव के निवर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने कहा है कि वह राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में अब्दुल गयूम के भाई का समर्थन करेंगे। गयूम मालदीव के राष्ट्रपति रहे हैं। बीते सात सितंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को 45 फीसदी से थोड़ा अधिक और गयूम के भाई अब्दुल्ला यामीन को 25 फीसदी मत मिले थे। वहीद को महज 5.13 फीसदी मत से ही संतोष करना पड़ा था।
वहीद ने कहा, दूसरे चरण के मतदान में मैं निजी तौर पर उस उम्मीदवार का समर्थन करूंगा जो पहले चरण में दूसरे स्थान पर रहा था। उन्होंने पहले के चरण के चुनाव को लेकर चिंता जताई, लेकिन इसको स्पष्ट नहीं किया। मालदीव में दूसरे चरण का चुनाव 28 सितंबर को होना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 16:29