मालदीव: वार्ता के मकसद से सर्वदलीय बैठक - Zee News हिंदी

मालदीव: वार्ता के मकसद से सर्वदलीय बैठक

माले : मालदीव के संसद सत्र की शुरुआत से महज तीन दिन पहले अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की पार्टी ‘एमडीपी’ समेत देश के सभी राजनीतिक दलों ने वार्ता के मकसद से मुलाकात की। हालांकि, समय से पहले चुनाव कराए जाने की बाबत किसी सहमति पर नहीं पहुंचा जा सका।

 

सर्वदलीय बैठक कल रात आयोजित की गयी । सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद की अध्यक्षता वाली मौजूदा सरकार को समर्थन देने वाले दलों और मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी :एमडीपी: के बीच कई मुद्दों पर असहमति थी। सूत्रों ने बताया कि वहीद की ओर से बनाए खाके पर वार्ता जारी है पर इसकी रफ्तार धीमी है।

 

उन्होंने बताया, यह बहुत स्पष्ट है कि खाके पर चल रही बातचीत से सकारात्मक नतीजा तो निकलेगा लेकिन हम यह नहीं जानते कि ऐसा कब होगा। एमडीपी संसदीय समूह के नेता इब्राहिम मोहम्मद सोलिह द्वारा कल रात यह कहने के बावजूद की वह वार्ता में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं, कुछ दलों के सदस्य ऐसे हैं जो मानते हैं कि एक मार्च को संसद सत्र शुरू होने से पहले सरकार को राष्ट्रपति चुनावों के लिए एक अल्टीमेटम देना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 15:41

comments powered by Disqus