'मालाबार-2012': अभ्यास को अमेरिकी तैयार - Zee News हिंदी

'मालाबार-2012': अभ्यास को अमेरिकी तैयार

वाशिंगटन: बंगाल की खाड़ी में आयोजित होने वाले दस दिवसीय सालाना मालाबार अभ्यास में निर्देशित मिसाइल क्रूजर, विध्वंसक और पनडुब्बी से लैस अमेरिकी और भारतीय नौसैनिक हिस्सा लेंगे।

 

अमेरिका के सातवें बेड़े ने शुक्रवार को गई घोषणा में कहा, ‘जहाजरानी परपंराओं में अमेरिका और भारत समान मूल्य साझा करते हैं। हमारी नौसेनाएं पारंपरिक स्वाभाविक साझेदार हैं और हम अपनी नौसेनाओं के बीच संबंधों और निजी रिश्तों को और मजबूत करना चाहते हैं।’

 

बेडे ने कहा कि नियमित रूप से निर्धारित होने वाला नौसैनिक प्रशिक्षण अभ्यास का दायरा और जटिलता हाल के वर्षों में बढ़ी है। बहुराष्ट्रीय समुद्री संबंधों और आपसी सुरक्षा मुद्दों पर आगे बढ़ने के लिए किये जाने वाले श्रृंखलाबद्ध अभ्यासों में मालाबार 2012 सबसे नवीनतम है।

 

उसने कहा कि इस अभ्यास में अमेरिका की ओर से विमानवाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन, निर्देशित मिसाइल क्रूजर यूएसएस बंकर हिल, निर्देशित मिसाइल विध्वंसक यूएसएस हैलसी, रसद पोत, पी3सी विमान और एक पनडुब्बी हिस्सा लेगी।  (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 19:23

comments powered by Disqus