Last Updated: Friday, March 23, 2012, 08:51
बामको : अफ्रीकी देश माली में तख्तापलट करने वाले नेताओं ने शुक्रवार को सभी मुख्य भवनों पर कब्जा कर राष्ट्रपति अमादोउ तोउमानी तुरे को अपदस्थ करने के बाद सभी सीमाओं को बंद करने का आदेश दिया। उधर, वफादार सैन्य सूत्रों ने बताया कि बीती रात हुए तख्तापलट के कारण अपना महल छोड़कर भागने को मजबूर हुए तुरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह सुरक्षित स्थान पर हैं।
बतौर राष्ट्रपति दो कार्यकाल पूरा कर चुके तोउरे को 29 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव होने के बाद अपना पद छोड़ना था। तख्तापलट से पहले राजधानी बामको में कई स्थानों पर गोलीबारी की आवाज सुनी गई। बागी सैनिकों ने पूरे देश में कफ्र्यू लगा दिया। बामको हवाई अड्डे को भी बंद कर दिया गया।
खुद को ‘लोकतंत्र स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय समिति’ कहने वाले सैनिकों का कहना है कि देश के उत्तरी हिस्से में तुआरेग जातीय हिंसा को लेकर सरकार का जवाब बेहद कमजोर रहा है और उसने पूरे देश को गुमराह किया, इसी कारण वे सरकार को अपदस्थ कर रहे हैं। उधर, इस घटनाक्रम पर चिंता जताने के साथ ही फ्रांस और अमेरिका ने सैनिकों से राष्ट्रपति को नुकसान नहीं पहुंचाने और तत्काल संवैधानिक शासन बहाल करने की अपील की है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 15:20