मिटने के कगार पर सिंधु घाटी स्थल - Zee News हिंदी

मिटने के कगार पर सिंधु घाटी स्थल

वॉशिंगटन : दुनिया के सबसे बड़े एवं पुराने सिंधु घाटी सभ्यता के स्थलों में एक राखीगरी आर्थिक वृद्धि की रफ्तार में विलुप्ति के कगार पर पहुंच गया है। यह चेतावनी विश्व विरासत कोष ने दी है। राखीगरी हरियाणा में स्थित है।

 

कैलिफोर्निया में जारी अपनी नवीनतम रिपोर्ट ‘एशियाज हेरीटेज इन पेरिल’ में बताया गया कि राखीगरी की खोज 1963 में भारतीय पुरातत्ववेत्ताओं ने की थी और कोष ने इसे सर्वाधिक ‘अपूरणीय क्षति एवं विनाश’ के खतरे की श्रेणी में रखा था। खतरे में जिन स्थलों को रखा गया है उनमें काशगर भी शामिल है जो चीन के अंतिम रेशम मार्ग स्थलों में है। इसके अलावा अफगानिस्तान स्थित मेस आयनाक भी है जो प्राचीन बौद्ध मठ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 17:39

comments powered by Disqus