मिट रोमनी को ओबामा पर छह अंकों की बढ़त

मिट रोमनी को ओबामा पर छह अंकों की बढ़त

वाशिंगटन: एक नयी रायशुमारी में कहा गया है कि राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी मिट रोमनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर छह अंकों की बढ़त हासिल कर ली है।

गैलप के हालिया चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक, मैसाचुसेट्स के पूर्व गर्वनर को संभावित मतदाताओं में से 51 प्रतिशत का समर्थन हासिल हो रहा है जबकि ओबामा को 45 प्रतिशत का समर्थन मिल रहा है। गैलप ने सात दिन के औसत के आधार पर 16 अक्तूबर को सर्वेक्षण के नतीजे जारी किए हैं। इस सर्वे में न्यूयार्क में मंगलवार को हुई डिबेट को शामिल नहीं किया गया।

सभी महत्वपूर्ण चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक, इस डिबेट ओबामा को विजेता घोषित किया गया था। डेमोक्रेट सांसदों ने कल जोर दिया कि ओबामा के शानदार प्रदर्शन से अब रोमनी का प्रचार फीका पड़ जाएगा जबकि रिपब्लिकनों को उम्मीद है कि इस महीने के शुरू में शुरू हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट में मिली बढ़त को उनके प्रत्याशी लगातार बनाए रखेंगे।

तीसरा और आखिरी डिबेट अगले सोमवार को फ्लोरिडा में आयोजित की जाएगा ।इस बीच कल जारी एक चुनावी सर्वेक्षण में बताया गया है कि रोमनी को विस्कोन्सिन में बढ़त मिली है जहां पर अब राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर हो गयी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 09:19

comments powered by Disqus