मिट रोमनी स्मृतिभ्रंश के शिकार हैं : बराक ओबामा

मिट रोमनी स्मृतिभ्रंश के शिकार हैं : बराक ओबामा

मिट रोमनी स्मृतिभ्रंश के शिकार हैं : बराक ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के रुखों में प्रमुख मुद्दों पर हो रहे बदलाव को लेकर उनकी इस स्थिति के लिए एक नया सम्बोधन `स्मृतिभ्रंश` ढूढ़ निकाला है।

ओबामा ने वाशिंगटन के ठीक बाद स्थित उत्तरी वर्जीनिया के उपनगर, फेयरफैक्स में आयोजित एक रैली में कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी `स्मृतिभ्रंश` के शिकार हैं, क्योंकि गर्भनिरोध, कोयला, समान वेतन, और कर जैसे मुद्दों पर वह अपने रुख से पीछे हट गए हैं।

ओबामा ने रिपब्लिकन प्राइमरी के दौरान रोमनी के रुख का विवरण देते हुए कहा, `उन्होंने जनता से कहा था कि वह टी पार्टी के आदर्श उम्मीदवार हैं। अब वह अचानक कह रहे हैं `क्या, कौन मैं?` उन्हें पता ही नहीं है कि उनके रुख क्या हैं। मेरा मतलब वह बहुत बदल रहे हैं, बातों से मुकर रहे हैं और किनारा कर रहे हैं।`

सीएनएन के अनुसार, ओबामा ने कहा कि रोमनी जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, उसके लिए उन्हें और उनके समर्थकों को इस नए शब्द `रोम्नेसिया` (स्मृतिभ्रंश) के जरिए उन्हें सम्बोधित करने की जरूरत है। ओबामा ने कहा, `आखिर इसे फिर क्या कहेंगे। यद्यपि मैं कोई चिकित्सक नहीं हूं। लेकिन मैं आपमें मौजूद कुछ लक्षणों को गिनाना चाहता हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि यह बीमारी और किसी को न लगे।`

ओबामा ने कहा, `यदि आप समान काम के लिए समान वेतन की बात करते हैं, लेकिन आप समान काम के लिए समान वेतन की व्यवस्था करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर करने या न करने के बारे में कुछ कहने से इंकार करते हैं, तो इसका अर्थ यह कि आप स्मृतिभ्रंश के शिकार हैं।`

ओबामा लिली लेडबेटर एक्ट पर रोमनी के रुख का जिक्र कर रहे थे, जो महिलाओं को यह अधिकार देता है कि वे असमान वेतन के मुद्दे पर नियोक्ता पर मुकदमा कर सकती हैं। उपराष्ट्रपति जोए बिडेन ने शुक्रवार को फ्लोरिडा में एक अलग आयोजन में कहा था कि स्मृतिभ्रंश एक बुरी बीमारी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 23:56

comments powered by Disqus