Last Updated: Friday, July 6, 2012, 13:18
बीजिंग : चीनी पुरातत्वेत्ताओं ने तरल पदार्थ से भरा कांस्य का एक बहुत पुराना बर्तन खोज निकाला है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें चीन के इतिहास की सबसे पुरानी शराब है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांस्य का यह बर्तन शांक्सी प्रांत में बाओजी शहर के शिगुशान पर्वत पर एक किले की खुदाई में बरामद हुआ है। यह किला पश्चिमी जोउ वंश के समय का है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बाओजी पुरातत्व संस्थान के निदेशक लिउ जुन के हवाले से कहा, ‘यह तरल पदार्थ चीन में मिली अब तक की सबसे पुरानी शराब हो सकती है।’ लिउ ने बताया कि कुल छह बर्तन बरामद हुए हैं। इनमें से एक बर्तन को हिलाने पर उसमें मौजूद तरल पदार्थ की आवाज साफ सुनी जा सकती थी। हालांकि बर्तन का आवरण काफी मजबूत था और उस समय इनके पास उसे खोलने के लिए कोई औजार नहीं था। इसलिए यह तरल पदार्थ अभी भी रहस्य बना हुआ है।
उन्होंने बताया, ‘जोउ वंश से पहले शांग वंश के शासन के दौरान शराब भ्रष्टाचार का एक पर्याय बन गई थी क्योंकि शांग अधिकारी इसे बहुत ज्यादा मात्रा में पिया करते थे। लेकिन जोउ शासन के दौरान लोगों ने ‘निषेध यंत्र’ बनाए, जो मेज पर रख दिए जाते थे ताकि लोगों को याद रहे कि उन्हें ज्यादा नहीं पीनी है।’ बाओजी के किले में 25 जून को हुई खुदाई में यह यंत्र भी बरामद हुआ है। यह यंत्र 95 सेंटीमीटर लंबा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 13:18