Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 22:22

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मैड्रिड: स्पेन की मैगजीन फ्यूरा डी सियेरे ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा की एक टॉपलेस तस्वीर का चित्रण कर सनसनी फैला दी है। इस विवादित तस्वीर पर बवाल मचना स्वाभाविक है। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को इस तस्वीर में टॉपलेस दिखाने के साथ ही एक गुलाम के रुप में चित्रण किया गया है।
एक स्पैनिश अखबार के सप्लीमेंट के साथ आए फ्यूरा डी सियेरे नामक मैगजीन में अगस्त 2012 में मिशेल ओबामा की इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया। यह तस्वीर फोटोशॉप के जरिए बनाई गई है।
कुल 1800 गुलाम महिलाओं की तस्वीर का चित्रण फ्रेंच आर्टिस्ट मेरी गुइलेमेने बेनोइस्ट ने किया है जिसमें मिशेल ओबामा की भी तस्वीर है। जाहिर तौर पर यह तस्वीर मिशेल ओबामा को एक गुलाम के तौर पर दिखाने के लिए बनाई गई है। तस्वीर पूरी तरह से यह दर्शाती है कि मिशेल ओबामा एक गुलाम है इसलिए उन्हें काफी खराब तरीके से टॉपलेस दिखाया गया है।
इस तस्वीर में मिशेल ओबामा को अमेरिकी झंडे के साथ सीट पर बैठे हुए दिखाया गया है। टॉपलेस कर बनाई गई इस तस्वीर में उनके दाहिने स्तन को दिखाया गया है। इस तस्वीर के साथ ही टेक्सट को लिखा गया है उसमें ...मिशेल ओबामा गुलामों की दादी है जो अमेरिकी महिला है... कहा गया है।
डेली मेल की खबर के मुताबिक इससे पहले भी प्रिंसेस डायना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसी हस्तियों की न्यूड तस्वीरों को भी विवादित बनाकर पेश किया गया है।
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 16:31