मिशेल ओबामा के जन्मदिन को खास बनाएंगी एडेले

मिशेल ओबामा के जन्मदिन को खास बनाएंगी एडेले

मिशेल ओबामा के जन्मदिन को खास बनाएंगी एडेले लॉस एंजिलिस : ऑस्कर विजेता गायिका एडेले के बारे में खबर है कि वह अगले साल राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल के 50वें जन्मदिन के मौके पर होने वाले जश्न को अपनी गायिकी से खास बनाएंगी।

‘एसेशोबिज’ के अनुसार ‘स्काईफॉल’ के गाने से खासी सुखिर्यां बटोरने वाली एडेले मशहूर गायिका बेयोंस नोलेस के साथ ओबामा की निजी की पार्टी में कार्यक्रम पेश करेंगी।

मिशेल के जन्मदिन के मौके पर अगले साल 17 जनवरी को भव्य पार्टी का आयोजन होगा। खबर है कि 24 वर्षीय एडेले ने मिशले की ओर से भेजे गए न्यौते को स्वीकार कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 20:24

comments powered by Disqus