Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 09:49
अलेंक्जेंड्रिया : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने उत्तरी वर्जीनिया स्थित एक हाईस्कूल में नृत्य प्रस्तुत किया।
मिशेल ने फेयरफैक्स काउंटी स्थित हेफील्ड सेकेंडरी स्कूल में कल जब यह प्रस्तुति दी उस समय प्रेक्षागृह में प्राथमिक विद्यालय के छात्र भरे हुए थे। इस अवसर पर इन सभी छात्रों ने मिशेल का अभिवादन किया। वहां निकेलोडियोन टेलीविजन कार्यक्रम आईकार्ली के कलाकार उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से उस धारावाहिक का प्रचार किया गया जिसमें मिशेल दिखायी देती हैं। वह इस कार्यक्रम में सैन्य परिवारों को उनके बलिदानों के लिए धन्यवाद देती हैं। इस कार्यकम्र में अदाकारा मिरांडा कोसग्रोव ने वायुसेना कर्नल की बेटी की भूमिका निभायी है जो विदेश में तैनात है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 15:19