मिशेल के काफिले के दो अधिकारी घायल

मिशेल के काफिले के दो अधिकारी घायल

वॉशिंगटन : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के काफिले के दो अधिकारी आज ओहायो राज्य में अपनी मोटरसाइकिलों की भिड़ंत के बाद घायल हो गए।

मिशेल डेलवारे स्थित ओहायो वेस्लेयान यूनिवर्सिटी में एक संवाद सत्र के बाद क्लीवलैंड जाने के लिए पोर्ट कोलंबस जा रही थीं कि उनके काफिले के दो अधिकारी अपनी मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में घायल हो गए।
हादसे में मिशेल को चोट नहीं आई।

दैनिक कोलंबस डिस्पैच की खबर के अनुसार, राज्य राजमार्ग गश्त और जेनोआ शहर पुलिस विभाग की मोटरसाइकिलें शाम चार बजे टकरा गईं। घटना डेलवारे से दो मील पूर्व में हुई।

दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जाती है।

अखबार के अनुसार, राज्य राजमार्ग गश्त की डेलवारे चौकी के कमांडर लेफ्टिनेंट केविन नैप ने कहा कि एक वाहन की जांच के लिए एक मोटरसाइकिल की गति धीमी हुई और दूसरी मोटरसाइकिल उससे टकरा गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 11:24

comments powered by Disqus