मिशेल ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए कसी कमर - Zee News हिंदी

मिशेल ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए कसी कमर

लांगवुड: अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिये कमर कस ली है और चुनाव प्रचार से ठीक पहले वह अपना सारा काम खत्म करने का प्रयास कर रही हैं ।

 

मिशेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह छुट्टियों से पहले काम करने जैसा है लेकिन यह छुट्टी नहीं है ।’ उन्होंने कहा कि वह खुद को इस बात की भी याद दिला रही हैं कि प्रचार अभियान के दौरान यदि चीजें बदल जायें तो उसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेना है ।

 

मिशेल ने कहा, ‘एक चुनावी माहौल में चीजें अलग होती हैं । यह एक प्रतिस्पर्धा है ।’ उन्होंने कहा कि जब चुनाव प्रचार शुरू हो जायेगा तो वह एक सप्ताह में अपने तीन दिन राजनीति को देंगी । लेकिन वह सैन्यकर्मियों के परिवारों की मदद तथा बच्चों में मोटापा जैसे मुद्दों के लिए संघर्ष जारी रखेंगी । (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 12, 2012, 11:03

comments powered by Disqus