मिस्र की अदालत ने हुस्नी मुबारक की रिहाई का दिया आदेश

मिस्र की अदालत ने हुस्नी मुबारक की रिहाई का दिया आदेश

मिस्र की अदालत ने हुस्नी मुबारक की रिहाई का दिया आदेश काहिरा : मिस्र के पूर्व तानाशाह हुस्नी मुबारक इस सप्ताह जेल से बाहर आ सकते हैं क्योंकि एक अदालत ने रिश्वतखोरी के मामले में उनकी रिहाई का आदेश दिया है। मुबारक (85) तथा उनके दोनों बेटों अला और कमाल पर 1.1 अरब मिस्री पाउंड की सरकरी रकम का गबन करने का आरोप है।

न्यायिक अधिकारियों ने बताया कि अब मुबारक को लंबे समय तक जेल में रखने का कोई आधार नहीं है क्योंकि अंतिम फैसला आने तक उन्हें अधिकतम दो साल तक जेल में रखने की मियाद अब खत्म हो रही है। काहिरा स्थित अदालत ने मुबारक की रिहाई का आदेश दिया, लेकिन उनके बेटों को कोई राहत नहीं दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 21:42

comments powered by Disqus