मिस्र के पूर्व पीएम को भ्रष्टाचार मामले में जेल

मिस्र के पूर्व पीएम को भ्रष्टाचार मामले में जेल

मिस्र के पूर्व पीएम को भ्रष्टाचार मामले में जेलकाहिरा : मिस्र की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री अहमद नाजिफ को तीन वर्ष के कारावास एवं नौ लाख पाउंड जुर्माने की सजा सुनाई है। अहमद 2004 से पिछले वर्ष विद्रोह शुरू होने तक मिस्र के प्रधानमंत्री थे। उन्हें पिछले वर्ष जनवरी में सत्ता से हटने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

बीबीसी के अनुसार, अहमद को व्यवसायिक गतिविधियों से अनुचित लाभ उठाने के जुर्म में एक वर्ष की निलम्बित सजा दी गई थी। हुस्नी मुबारक के कार्यकाल के दौरान जिन सात वरिष्ठ अधिकारियों पर मुकदमा चलाया जा रहा है, अहमद उनमें से एक हैं। मुबारक एवं उनके दो पुत्रों के साथ करीब 12 अधिकारियों पर लोगों की हत्या के लिए षड्यंत्र रचने या फिर भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में मुकदमा चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 18:18

comments powered by Disqus