मिस्र: राष्ट्रपति प्रत्याशी का दफ्तर आग में झोंका

मिस्र: राष्ट्रपति प्रत्याशी का दफ्तर आग में झोंका

काहिरा : मिस्र में अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के कार्यकाल के अंतिम प्रधानमंत्री अहमद शफीक तथा उनके इस्लामी प्रतिद्वन्द्वी के बीच राष्ट्रपति पद के लिए ‘रन ऑफ’ मतदान होने की चुनाव आयोग की घोषणा के बाद काहिरा में कुछ प्रदर्शनकारियों ने शफीक के प्रचार मुख्यालय में हंगामा किया और फिर आग लगा दी।

मुबारक के दौर की समाप्ति के बाद पिछले दिनों मिस्र में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ और निर्वाचन आयोग ने कहा था कि किसी भी प्रत्याशी को बहुमत न मिलने की स्थिति में अधिकतम मत पाने वाले दो शीर्ष प्रत्याशियों के बीच जून में मतदान का दूसरा दौर (रन ऑफ) होगा।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बीती रात शफीक के खिलाफ नारे लगाते हुए करीब 400 प्रदर्शनकारी तहरीर चौक की ओर से आए और समीपवर्ती डोक्की स्थित उस परिसर में घुस गए जहां शफीक का कार्यालय है। कार्यालय से प्रदर्शनकारियों ने कंप्यूटर और दस्तावेज उठाए और सड़क पर फेंक दिया। प्रदर्शनकारियों ने शफीक के कार्यालय के एक हिस्से में आग भी लगा दी।

इस घटना के कुछ ही घंटे पहले चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि ऐतिहासिक चुनाव में दूसरे दौर का मतदान मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रत्याशी मुहम्मद मुरसी और शफीक के बीच होगा। पूर्व प्रधानमंत्री शफीक वायु सेना के पूर्व कमांडर भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 12:39

comments powered by Disqus