मिस्र: हिंसा भड़काने के आरोप में मुर्सी से की पूछताछ

मिस्र: हिंसा भड़काने के आरोप में मुर्सी से की पूछताछ

मिस्र: हिंसा भड़काने के आरोप में मुर्सी से की पूछताछकाहिरा : मिस्र के अधिकारियों ने जासूसी, हिंसा भड़काने और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने में कथित भूमिका के लिए अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी और मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी के सदस्यों से आज पूछताछ की। लोकतांत्रिक रूप से चुने गये मिस्र के पहले राष्ट्रपति 61 वर्षीय मुर्सी को तीन जुलाई को सेना ने सत्ता से हटा दिया था और उन्हें एक ‘सुरक्षित स्थान’ पर रखा गया है।

स्थानीय मीडिया ने न्यायिक अधिकारियों के हवाले से कहा कि सरकारी सुरक्षा अभियोजन विभाग के जांचकर्ताओं ने आज एक अज्ञात स्थान पर मुर्सी से पूछताछ की। अभियोजकों ने कल मुर्सी और मुस्लिम ब्रदरहुड के कई दूसरे बड़े नेताओं के खिलाफ आपराधिक जांच आरंभ करने का ऐलान किया था। इनमें ब्रदरहुड के शीर्ष नेता मोहम्मद बादी भी शामिल हैं। मुर्सी को बीते 26 जून को आखिरी बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था और इसके बाद से उन्हें किसी गोपनीय स्थान पर रखा गया है। अभियोजकों का कहना है कि वे जासूसी, हिंसा भड़काने और अर्थव्यवस्था के आरोपों से संबंधित शिकायतों की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 14, 2013, 20:48

comments powered by Disqus