मीरवाइज ISI से नियंत्रित: यूएस वकील - Zee News हिंदी

मीरवाइज ISI से नियंत्रित: यूएस वकील

वाशिंगटन : अमेरिका की एक जिला अदालत को एक वकील ने सूचित किया कि अलगाववादी नेता और हुर्रियत कान्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा ‘समर्थित एवं नियंत्रित’ हैं।

 

गुलाम नबी फई को सजा सुनाने से पहले अमेरिकी वकील नील एच मैकब्राइड ने कहा, ‘मीरवाइज उमर फारूक आईएसआई द्वारा समर्थित और नियंत्रित हैं।’ फई ने पिछले साल गिरफ्तार किए जाने के बाद आईएसआई से धन हासिल करने के आरोपों में अपना गुनाह कबूला था।

 

मैकब्राइड ने बुधवार को वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में अमेरिकी जिला अदालत को 10 पन्नों का एक फुटनोट सौंपकर इस बारे में सूचित किया। जेद्दा से दिल्ली पहुंचे मीरवाइज से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

 

मैकब्राइड ने कहा कि फई ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत और अमेरिका के कम से कम 53 लोग उसके समर्थन में हैं। उनमें से सबने जिला न्यायाधीश लियम ओ ग्रेडी से कश्मीरी अलगाववादी को हल्की सजा देने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 17:10

comments powered by Disqus