मीरा शंकर की अमेरिका में शानदार विदाई - Zee News हिंदी

मीरा शंकर की अमेरिका में शानदार विदाई

वाशिगटन : अमेरिका में भारत की निवर्तमान राजदूत मीरा शंकर को अमेरिकी प्रशासन ने शानदार विदाई दी. अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को मजबूती प्रदान करने में मीरा शंकर की भूमिका की प्रशंसा की. मीरा शंकर अमेरिका में ऐसे समय भारत की राजदूत रहीं जब दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध ऐतिहासिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहे थे.

उन्होंने जब गत सप्ताह हिलेरी से मुलाकात की थी तब उन्होंने उनसे कहा था कि ऐसे समय में जब अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में आपका कार्यकाल समाप्त हो रहा है मैं अमेरिकी जनता और ओबामा प्रशासन की तरफ से आपका आभार प्रकट करती हूं. वास्तव में गत सप्ताह मीरा शकर के सम्मान में कई कार्यकमों का आयोजन किया गया. हिलेरी ने विदेश विभाग में मीरा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मैं आपको आपकी सेवा के लिए धन्यवाद देती हूं. आपने दोनों देशों की साझेदारी को मजबूती प्रदान करने में जो मदद दी है मैं उसके लिए आपकी सदा आभारी रहूंगी. 

मीरा की ओर से उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उप उूर्जा मंत्री डेनियल पोनमैन ने कहा कि मीरा शकर अब तक की सबसे प्रभावशाली राजनयिकों में से एक थीं. अमेरिका के उप मंत्री (आर्थिक, ऊर्जा एवं कृषि मामले) रॉबर्ट होर्मट्स ने कहा कि मीरा शंकर ने अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करने के जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. इस दौरान उन्होंने पहुंच न केवल सरकार तक बल्कि काग्रेस, उद्योग समुदाय, विशेषज्ञों और मीडिया तक भी बनाई.

First Published: Tuesday, August 2, 2011, 16:10

comments powered by Disqus