मुंबई का गुनहगार हेडली का वीडियो जारी - Zee News हिंदी

मुंबई का गुनहगार हेडली का वीडियो जारी

वॉशिंगटन: अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने शिकागो के एक न्यायाधीश के आदेश पर पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी, डेविड कोलमैन हेडली से हुई पूछताछ सम्बंधी टेप जारी कर दिए हैं। हेडली ने नवम्बर 2008 के मुम्बई हमले की साजिश में मदद की थी।

 

जारी किए गए क्लिप्स में पाकिस्तानी राजनयिक और हेडली को पहली बार सार्वजनिक तौर पर बोलते हुए सुना जा सकता है। इस बाचतीच में हेडली ने साजिश रचे जाने की बात कबूल की है।
गैरलाभकारी खोजी पत्रकारिता समूह, 'प्रो-पब्लिका' ने 'पीबीएस शो फ्रंटलाइन' के साथ मिलकर इस टेप को जारी करने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी। उसके बाद न्यायाधीश के आदेश पर एफबीआई ने ये टेप जारी किए हैं।
सरकार का तर्क था कि यदि टेप जारी किए गए तो हेडली का परिवार संकट में आ जाएगा। लेकिन न्यायाधीश हैरी लीनिनवेबर ने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं हैं।

 

हेडली को टेप में यह कहते सुना जा सकता है कि मैं कुछ चाहता हूं, मेरा मतलब जो चाहूंगा, मैं जानता हूं कि जो मैं चाहता हूं वह कोई मायने नहीं रखता, लेकिन मैं चाहूंगा, अपनी आंखों से, मैं चाहता हूं कि किसी तरह की हिंसक घटना घटे।

 

हेडली को इस टेप में बोलते हुए सुना जा सकता है कि मैं जानता हूं कि आपके पास मेरे खिलाफ ढेर सारे सबूत हैं, लेकिन वाकई में मैं आपको अपने खिलाफ और ढेर सारे सबूत दे रहा हूं और आप कोई गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं।

 

एबीसी के अनुसार, पूछताछ के दौरान हेडली कहा गया था कि वह जो कुछ भी जानता है उसे प्रशासन को सब बताना है और कोई भी मोलभाव उसके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना की गुणवत्ता और उसके महत्व पर ही निर्भर होगी।

 

इसी समय हेडली ने मृत्यदंड से बचने के लिए एक समझौते का प्रस्ताव किया और उसके बाद ही उसने अपने बचपन के मित्र पाकिस्तानी मूल के कनाडाई संदिग्ध तहव्वुर हुसैन राणा के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 13:31

comments powered by Disqus