Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 11:07

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि हालांकि पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने वर्ष 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में सहायक की भूमिका अदा की थी लेकिन निश्चित रूप से यह उस नरसंहार को अंजाम देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका थी।
शिकागो की एक अदालत में दाखिल किये दस्तावेज में अमेरिका सरकार ने कहा कि हेडली ने उन स्थलों के वीडियो और खुफिया जानकारियां मुहैया कराई जिन्हें बाद में मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान निशाना बनाया गया ।
अमेरिका सरकार ने कहा कि हेडली ने हमलावरों की समुद्री मार्ग के एक हिस्से के बारे में जानकारी देने में भी मदद की और वह स्थान बताया जहां से मुंबई में प्रवेश किया जा सकता था।
अमेरिका सरकार ने अटार्नी गैरी एस शप्रिओ के जरिये शिकागो की अदालत को सूचित किया कि हेडली ने हमलों में सहायक की भूमिका निभाई लेकिन यह निश्चित रूप से बेहद महत्वपूर्ण थी जिससे नरसंहार किया जा सका । शप्रिओ ने बताया कि वर्ष 2002 से 2005 के बीच हेडली ने लश्कर के पांच प्रशिक्षण शिविरों में हिस्सा लिया जहां उसे जिहाद के फायदे बताये गये और हमला करने का प्रशिक्षण दिया गया । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 11:07