Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 11:05
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि कोई भी उन्हें असंवैधानिक तरीके से बलपूर्वक पद से हटा नहीं सकता और वह सुप्रीम कोर्ट में अपने खिलाफ अवमानना के मामले की निष्पक्ष सुनवाई के लिए सारे प्रयास करेंगे।
आधिकारिक यात्रा पर ब्रिटेन गए गिलानी ने अपने साथ गए पत्रकारों से कहा, मुझे सत्ता से चिपके रहने की कोई इच्छा नहीं लेकिन मैं इसे अंतिम अंजाम तक ले जाउंगा और सारे प्रयास करूंगा। पिछले महीने प्रधानमंत्री की दोषसिद्धि पर सुप्रीम कोर्ट के विस्तृत फैसला जारी करने के बाद प्रधानमंत्री ने कल ये बातें कहीं।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को खोलने के अदालत के आदेश को मानने से इंकार करने और इसके कारण अदालत की अवमानना का दोषी पाए जाने के बारे में पूछे जाने पर गिलानी ने कहा कि संविधान में प्रधानमंत्री को पद से हटाने के रास्ते बताए गए हैं और कोई भी असंवैधानिक तरीके से उन्हें पद छोडने को मजबूर नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के विस्तृत फैसले की घोषणा होने के बाद उन्हें अपील करने का अधिकार है।
गिलानी ने कहा कि उनके सभी फैसले संविधान के अनुसार हैं और उनका मानना है कि अनुच्छेद 248 (1) के तहत उन्हें पूरी छूट हासिल है तथा उन्होंने वही किया जो उन्हें सही लगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 16:36