Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 22:54
काहिरा : मिस्र के पूर्व तानाशाह हुस्नी मुबारक की तबियत बिगड़ जाने के कारण आज उन्हें एक सैन्य अस्पताल में दाखिल कराया गया। सरकारी समाचार एजेंसी मेना ने खबर दी है, ‘महाभियोजक तलत अब्दुल्ला ने आज मुबारक को कारागार से अल मादी सैन्य अस्पताल में दाखिल कराने का आदेश दिया ताकि उनका उपचार हो सके।’ अब्दुल्ला ने सैन्य अस्पताल से कहा कि मुबारक की सेहत एवं उपचार को लेकर उनके कार्यालय को विस्तृत रिपोर्ट दी जाए।
ऐतिहासिक क्रांति के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे 84 वर्षीय मुबारक को बीते 19 दिसंबर को भी अस्पताल ले जाया गया था क्योंकि वह कारागार के बाथरूम में गिर पड़े थे और उनके सिर में चोट लग गई थी। उस वक्त उनके दिमाग का स्कैन किया गया था।
First Published: Thursday, December 27, 2012, 22:54