Last Updated: Monday, May 28, 2012, 13:53
काहिरा : मिस्र में एक फौजदारी न्यायालय ने पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के एक सहयोगी जकारिया आजमी को भ्रष्टाचार एवं पद का दुरुपयोग करने का दोषी करार देते हुए सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, न्यायालय ने आजमी और उसकी पत्नी बाहिया पर मिस्र के कोषागार को लगभग 60 लाख डॉलर की राशि लौटाने का जुर्माना भी किया है। ज्ञात हो कि पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक काहिरा के पास इंटरनेशनल मेडिकल सेंटर में काफी समय से नजरबंद हैं। मुबारक, उनके दोनों पुत्रों, पूर्व आंतरिक मंत्री हबीब अल-आदिल और उनके छह सहयोगी भ्रष्टाचार, और विद्रोह के दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की हत्या करने के आरोपी हैं।
मुबारक के खिलाफ फैसला दो जून को सुनाया जाने वाला है। एक मामले में उन्हें मौत की सजा हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 13:53