मुर्दाघर में जिंदा इंसान, फ्रीजर में हुई मौत

मुर्दाघर में जिंदा इंसान, फ्रीजर में हुई मौत

मास्को: रूस के पसकोव क्षेत्र में कर्मचारियों ने गलती से लाश समझकर जिंदा आदमी को मुर्दाघर के फ्रीजर में रख दिया जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले महीने चिकित्सकों ने 57 वर्षीय व्यक्ति को घर में मृत पाए जाने के बाद उसे मुर्दाघर में रखने के लिए भेज दिया। जबकि फोरेंसिक जांच में पता चला कि मुर्दाघर पहुंचाए जाने तक वह जीवित था।

पसकोव प्रशासन के मुताबिक व्यक्ति के परिजन मुर्दाघर में किसी अधिकारी को जानकारी दिए बगैर उसे वहां रखकर चले गए। जिस वजह से उसे लाश समझकर कर्मचारियों ने फ्रीजर में रख दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 10:34

comments powered by Disqus