मुशर्रफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

मुशर्रफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

मुशर्रफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारीकराची : बलूच नेता अकबर बुगती के वर्ष 2006 के हाईप्रोफाइल हत्या कांड के मामले में पाकिस्तान की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज के खिलाफ सोमवार को गैरजमानती वारंट जारी किया।

मुशर्रफ पहले से ही नजरबंद हैं और उनपर और भी कई मुकदमें चल रहे हैं जबकि शौकत अजीज वर्ष 2008 में हुए चुनाव के बाद से ही विदेश में रह रहे हैं ।

अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि अदालत ने मुशर्रफ और अजीज के सुनवायी के दौरान लगातार अनुपस्थित रहने के कारण दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है ।

बलूचिस्तान के पूर्व गवर्नर ओवैस घानी और पूर्व उपायुक्त डेरा बुगती समद लासी के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है ।

मुशर्रफ ने अकबर बुगती मामले में जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की है जिसपर फैसला कल होना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 23:32

comments powered by Disqus