Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 11:47
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में एक दूसरी प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई 9 अप्रैल तक टाल दी। इस मामले में पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने जवाब देने के लिए और समय मांगा था।
मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने मुशर्रफ के वकील द्वारा जवाब दाखिल करने में समय मांगे जाने के बाद यह निर्देश जारी किया। वर्ष 2009 में पाकिस्तान छोड़ देने के बाद मुशर्रफ लंदन और दुबई में आत्म निर्वासन में रह रहे हैं।
शीर्ष अदालत ने बेनजीर के पूर्व प्रोटोकॉल अधिकारी असलम चौधरी की याचिका पर इससे पहले मुशर्रफ को आज अपने समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा था। चौधरी मुशर्रफ और अन्य के खिलाफ 27 दिसंबर 2007 को हुई हत्या के मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज कराना चाहते हैं। कोर्ट ने बार-बार बुलाए जाने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर मुशर्रफ के खिलाफ सम्मन जारी किया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 17:17