Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 21:15

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के देश छोड़ने पर रोक लगा दिया। एक दिन पहले ही पाकिस्तान की एक अदालत ने मुशर्रफ को देश छोड़ने से प्रतिबंधित करने संबंधी आदेश जारी किए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने `रेडिया पाकिस्तान` के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक निर्देश जारी कर आव्रजन अधिकारियों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में मुशर्रफ का नाम शामिल करने के आदेश दिए।
मंत्रालय ने हवाईअड्डों पर आव्रजन मामलों की देखरेख करने वाली संस्था, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को भी एक अधिसूचना जारी की।
मुशर्रफ चार वर्षों के आत्म-निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौटे हैं तथा अपने शासनकाल के दौरान सरकार की असफलताओं के आरोप में अनेक अदालती मामलों का सामना कर रहे हैं। उन पर लगे आरोपों में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को सरकारी सुरक्षा प्रदान न करने का मामला भी है, जिसके कारण आत्मघाती हमले में 2007 में भुट्टो की मौत हो गई थी।
मुशर्रफ अपने राजनीतिक दल आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) का नेतृत्व कर रहे हैं तथा 11 मई को होने वाले आम चुनावों में खड़े होंगे।
पूर्व सैन्य तानाशाह मुशर्रफ करीब चार साल के स्वनिर्वासन के बाद रविवार को पाकिस्तान लौटे। इस दौरान वह लंदन व दुबई में रहे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 19:52