मुशर्रफ के पेश नहीं होने पर पुलिस को कोर्ट की फटकार

मुशर्रफ के पेश नहीं होने पर पुलिस को कोर्ट की फटकार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में परवेज मुशर्रफ को अदालत के समक्ष पेश नहीं कर पाने को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार लगाई है।

मुशर्रफ (69) को बीते 2 जुलाई को हुई पिछली सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष पेश नहीं किया गया था। ऐसा सुरक्षा कारणों के चलते किया गया था। इसके बाद न्यायाधीश ने आज की सुनवाई के लिए मुशर्रफ को रावलपिंडी की अदालत में पेश किए जाने का आदेश दिया था।

अदालत ने सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने के आदेश पर अमल नहीं करने को लेकर पुलिस के अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि अगर पुलिस इस आदेश पर अमल नहीं करती तो अगली सुनवाई जेल के भीतर ही की जाएगी। अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख मुकर्रर की गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 20:53

comments powered by Disqus