Last Updated: Monday, March 25, 2013, 16:41

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सेना ने चार साल के स्व निर्वासन के बाद स्वदेश लौटे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के लिए पुख्ता सुरक्षा की मांग की है। तालिबान ने मुशर्रफ को जान से मारने की धमकी दी है। समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार सैन्य मुख्यालय ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर मुशर्रफ के लिए सुरक्षा की मांग की है।
अखबार ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा इस आग्रह को गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है। गृह मंत्रालय पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के लिए पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने कहा है कि मुशर्रफ की वापसी के बाद उनको निशाना बनाने के लिए उसने आत्मघाती हमलावरों का एक दस्ता तैयार किया है।
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि सेना खुद या मुशर्रफ के आग्रह पर उनके लिए सुरक्षा की मांग की है। मुशर्रफ की पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की प्रवक्ता आसिया इसहाक ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख सेना से सुरक्षा पाने के हकदार होते हैं। आसिया ने दावा किया कि सुरक्षा की मांग की पहल सेना ने खुद अपनी ओर से की है और इसके लिए मुशर्रफ ने कोई आग्रह नहीं किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 16:41