मुशर्रफ को पता था लादेन का ठिकाना? - Zee News हिंदी

मुशर्रफ को पता था लादेन का ठिकाना?

इस्लामाबाद : आईएसआई के एक पूर्व प्रमुख ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को पता था कि ओसामा बिन लादेन ऐबटाबाद में छुपा हुआ है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने खुद उस सुरक्षित घर का निर्माण किया था जहां वह रहता था।

 

सीआईए के पूर्व अधिकारी ब्रूस रिडेल ने पूर्व आईएसआई प्रमुख जनरल (सेवानिवृत) जियाउद्दीन ख्वाजा उर्फ जियाउद्दीन बट के हवाले से कहा है कि मुशर्रफ को पता था कि लादेन ऐबटाबाद में है। द डेली बीस्ट वेबसाइट पर डाले गए एक लेख में रिडेल ने आगे बट के हवाले से लिखा है कि ऐबटाबाद में लादेन का सुरक्षित घर इंटेलीजेंस ब्यूरो के पूर्व प्रमुख ब्रिगेडियर एजाज शाह के आदेश पर बनाया गया था।

 

रिडेल ने लेख में कहा है, ‘जियाउद्दीन का कहना है कि एजाज शाह ऐबटाबाद में लादेन को बसाने, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और बाहरी लोगों से उसे छुपा कर रखने के लिए जिम्मेदार है और जियाउद्दीन का कहना है कि मुशर्रफ को इस सबके बारे में पता है।’ हालांकि बट ने जियो न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि लेख में उनका हवाला गलत तरीके से दिया गया है। उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 14:28

comments powered by Disqus