मुशर्रफ मामले से अमेरिका ने खुद को किया अलग

मुशर्रफ मामले से अमेरिका ने खुद को किया अलग

मुशर्रफ मामले से अमेरिका ने खुद को किया अलग इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के मामले में पश्चिमी ताकतों अथवा सऊदी अरब के दखल देने की अटकलों के बीच अमेरिका ने इस मुद्दे से खुद को अलग करते हुए कहा है कि पूर्व सैन्य शासक के खिलाफ चल रही कानूनी प्रक्रियाओं पर उसका ‘कोई रुख नहीं’ है।

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका ने पूर्व राष्ट्रपति के स्वदेश लौटने या उनके खिलाफ चल रही कानूनी प्रक्रियाओं को लेकर कोई रूख अख्तियार नहीं किया है।’

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,‘यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका समाधान पाकिस्तान के संविधान और कानूनों के अनुसार होना है। अमेरिका पाकिस्तान में लोकतंत्र को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है और वह किसी एक राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार का समर्थन नहीं करता।’

इस्लामाबाद हाईकोर्ट की ओर से मुशर्रफ की जमानत को रद्द किए जाने के बाद आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 20:36

comments powered by Disqus