`मुस्लिम विरोधी फिल्म का नहीं करें समर्थन`

`मुस्लिम विरोधी फिल्म का नहीं करें समर्थन`

वाशिंगटन : अमेरिकी सेना के शीर्ष सैन्य जनरल ने फ्लोरिडा के एक पास्टर से इस्लाम का कथित रूप से अपमान करने वाली विवादित फिल्म का प्रचार बंद करने को कहा है। इस फिल्म को लीबिया के बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास पर और मिस्र की राजधानी काहिरा में अमेरिकी दूतावास पर हमले का कारण बताया जा रहा है।

ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल मार्टिन डेम्पसी ने कल पास्टर टेरी जोंस को फोन किया। जोंस को मुस्लिम विरोधी बयानबाजी करने के लिए जाना जाता है। जनरल डेम्पसी ने फिल्म को लेकर यह कहते हुए चिंता जताई और कहा कि इससे तनाव उत्पन्न होने के साथ-साथ हिंसा भी भड़क सकती है।

प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘बहुत कम देर की बातचीत में जनरल डेम्पसी ने फिल्म की प्रकृति, इससे उत्पन्न हो सकने वाले तनाव और इससे हिंसा होने की आशंका को लेकर चिंता जताई। उन्होंने जोंस से फिल्म का अपना समर्थन वापस लेने को कहा।’ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि हालांकि पास्टर जोंस ने कोई वादा नहीं किया। अधिकारी ने कहा, ‘जोंस ने प्रमुख की बातें जरूर सुनी लेकिन उन्होंने कोई वादा नहीं दिया।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 21:32

comments powered by Disqus