मून ने जिलुर रहमान के निधन पर शोक जताया

मून ने जिलुर रहमान के निधन पर शोक जताया

मून ने जिलुर रहमान के निधन पर शोक जतायावाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान के निधन पर शोक जताते हुए बांग्लादेश की जनता के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं।

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि महासचिव बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान के निधन से दुखी हैं। रहमान वर्ष 2009 से बांग्लादेश के राष्ट्रपति थे, उन्होंने अपने राजनीतिक जीवनकाल में देश को एक लोकतंत्र की शक्ल लेने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।’’ बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के करीबी सहयोगी रहे रहमान का कल सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। गुर्दे और सांस की तकलीफ होने की वजह से 85 वर्षीय रहमान को यहां भर्ती किया गया था।

राष्ट्रपति रहमान को फेफड़े में संक्रमण होने के बाद एयर एंबुलेंस द्वारा सिंगापुर ले जाया गया था। बांग्लादेश ने राष्ट्रपति के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 09:53

comments powered by Disqus