मून ने सीरिया संघर्ष की समाप्ति में मांगी मदद

मून ने सीरिया संघर्ष की समाप्ति में मांगी मदद

मून ने सीरिया संघर्ष की समाप्ति में मांगी मदद
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सभी पक्षों और खासकर मध्य-पूर्व के देशों से सीरियाई संघर्ष की समाप्ति में मदद देने के लिए कहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मून ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में मंगलवार को अपने एक सम्बोधन के दौरान यह अपील की। बैठक में सीरिया में मार्च 2011 से जारी संकट पर चर्चा की गई।

मून ने कहा कि संघर्ष का लगातार होता सैन्यीकरण बहुत त्रासदीपूर्ण व खतरनाक है। मैं सभी बाहरी पक्षों, खासकर मध्य-पूर्व के देशों से इस प्रक्रिया को रोकने के लिए हर सम्भव उपाय करने की अपील करता हूं।

उन्होंने कहा कि जो लोग दोनों पक्षों में से किसी को भी हथियार मुहैया करा रहे हैं, वे केवल स्थितियां और खराब कर रहे हैं और अनपेक्षित परिणामों का जोखिम बढ़ा रहे हैं क्योंकि इससे संघर्ष बढ़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 10:13

comments powered by Disqus